Thursday, February 25, 2010
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने के बाद अपने दोहरे शतक को भारतीय लोगों को समर्पित किया है. तेंदुलकर ने मैच के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा,''मैं नहीं जानता कि इस उपलब्धि पर कैसे प्रतिक्रिया करूं. मैं इस दोहरे शतक को भारतीय जनता को समर्पित करता हूँ जो पिछले 20 साल से मेरे उतार-चढ़ावों में हमेशा मेरा साथ देते रहे हैं. मैं उनके सहयोग को कभी नहीं भुला सकता.'' मैच के बाद उन्होंने कहा कि जब वो 175 रन के पार पहुंच गए थे तब उन्हें लगा कि 200 रन के जादुई आंकड़े को छुआ जा सकता है. उन्होंने कहा,''जब मैं 175 रन के पार पहुंच गया तब मुझे लगा कि मैं दोहरे शतक तक पहुंच सकता हूँ. लेकिन मैं इसी के बारे में नहीं सोच रहा था. जब मैं इसके बेहद क़रीब पहुँच गया तभी इस बारे में मैंने सोचना शुरू किया.''
ऐतिहासिक पारी
उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे. मैं नहीं जानता कि इस उपलब्धि पर कैसे प्रतिक्रिया करूं. मैं इस दोहरे शतक को भारतीय जनता को समर्पित करता हूँ जो पिछले 20 साल से मेरे उतार-चढ़ावों में हमेशा मेरा साथ देते रहे हैं. सचिन तेंदुलकर वो वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. बाद में पत्रकारों से बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं. सचिन ने कहा कि वो अपनी क्रिकेट का पूरा आनंद उठा रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनकी पारी से टीम ने बड़ी जीत दर्ज की.
सचिन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और यूसुफ पठान की भी तारीफ़ की जिन्होंने उनका साथ दिया.
बी बी सी के सौजन्य से
ऐतिहासिक पारी
उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे. मैं नहीं जानता कि इस उपलब्धि पर कैसे प्रतिक्रिया करूं. मैं इस दोहरे शतक को भारतीय जनता को समर्पित करता हूँ जो पिछले 20 साल से मेरे उतार-चढ़ावों में हमेशा मेरा साथ देते रहे हैं. सचिन तेंदुलकर वो वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. बाद में पत्रकारों से बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं. सचिन ने कहा कि वो अपनी क्रिकेट का पूरा आनंद उठा रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनकी पारी से टीम ने बड़ी जीत दर्ज की.
सचिन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और यूसुफ पठान की भी तारीफ़ की जिन्होंने उनका साथ दिया.
बी बी सी के सौजन्य से
Monday, February 22, 2010
What does it take to be happy in a relationship? If you’re working to improve your marriage, here are a few habits of happy couples.
1. Go to bed at the same time
Remember the beginning of your relationship, when you couldn’t wait to go to bed with each other to make love? Happy couples resist the temptation to go to bed at different times. They go to bed at the same time, even if one partner wakes up later to do things while their partner sleeps.
2. Cultivate common interests
After the passion settles down, it’s common to realise that you have few interests in common. But don’t minimise the importance of activities you can do together that you both enjoy. If common interests are not present, happy couples develop them. At the same time, be sure to cultivate interests of your own; this will make you more interesting to your mate and prevent you from appearing too dependent.
3. Walk hand in hand or side by side
Rather than one partner lagging or dragging behind the other, happy couples walk comfortably hand in hand or side by side. They know it’s more important to be with their partner than to see the sights along the way.
4. Make trust and forgiveness your default mode
If and when they have a disagreement or argument, and if they can’t resolve it, happy couples default to trusting and forgiving rather than distrusting and begrudging.
5. Focus more on what your partner does right than what he or she does wrong
If you look for things your partner does wrong, you can always find something. If you look for what he or she does right, you can always find something, too. It all depends on what you want to look for. Happy couples accentuate the positive.
6. Hug each other as soon as you see each other after work
Our skin has a memory of “good touch” (loved), “bad touch” (abused) and “no touch” (neglected). Couples who say hello with a hug keep their skin bathed in the “good touch,” which can inoculate your spirit against anonymity in the world.
7. Say “I love you” and “Have a good day” every morning
This is a great way to buy some patience and tolerance as each partner sets out each day to battle traffic jams, long lines and other annoyances.
8. Say “Good night” every night, regardless of how you feel
This tells your partner that, regardless of how upset you are with him or her, you still want to be in the relationship. It says that what you and your partner have is bigger than any single upsetting incident.
9. Do a “weather” check during the day
Call your partner at home or at work to see how his or her day is going. This is a great way to adjust expectations so that you’re more in sync when you connect after work. For instance, if your partner is having an awful day, it might be unreasonable to expect him or her to be enthusiastic about something good that happened to you.
10. Be proud to be seen with your partner
Happy couples are pleased to be seen together and are often in some kind of affectionate contact - hand on hand or hand on shoulder or knee or back of neck. They are not showing off but rather just saying that they belong with each other.
Happy couples have different habits than unhappy couples. A habit is a discrete behaviour that you do automatically and that takes little effort to maintain. It takes 21 days of daily repetition of a new a behaviour to become a habit. So select one of the behaviours in the list above to do for 21 days and voila, it will become a habit...and make you happier as a couple. And if you fall off the wagon, don’t despair, just apologize to your partner, ask their forgiveness and recommit yourself to getting back in the habit.
If there was one key to happiness in love and life, and possibly even success, it would be to go into each conversation you have with this commandment to yourself front and foremost in your mind, "Just Listen."
from the indiatimes network
1. Go to bed at the same time
Remember the beginning of your relationship, when you couldn’t wait to go to bed with each other to make love? Happy couples resist the temptation to go to bed at different times. They go to bed at the same time, even if one partner wakes up later to do things while their partner sleeps.
2. Cultivate common interests
After the passion settles down, it’s common to realise that you have few interests in common. But don’t minimise the importance of activities you can do together that you both enjoy. If common interests are not present, happy couples develop them. At the same time, be sure to cultivate interests of your own; this will make you more interesting to your mate and prevent you from appearing too dependent.
3. Walk hand in hand or side by side
Rather than one partner lagging or dragging behind the other, happy couples walk comfortably hand in hand or side by side. They know it’s more important to be with their partner than to see the sights along the way.
4. Make trust and forgiveness your default mode
If and when they have a disagreement or argument, and if they can’t resolve it, happy couples default to trusting and forgiving rather than distrusting and begrudging.
5. Focus more on what your partner does right than what he or she does wrong
If you look for things your partner does wrong, you can always find something. If you look for what he or she does right, you can always find something, too. It all depends on what you want to look for. Happy couples accentuate the positive.
6. Hug each other as soon as you see each other after work
Our skin has a memory of “good touch” (loved), “bad touch” (abused) and “no touch” (neglected). Couples who say hello with a hug keep their skin bathed in the “good touch,” which can inoculate your spirit against anonymity in the world.
7. Say “I love you” and “Have a good day” every morning
This is a great way to buy some patience and tolerance as each partner sets out each day to battle traffic jams, long lines and other annoyances.
8. Say “Good night” every night, regardless of how you feel
This tells your partner that, regardless of how upset you are with him or her, you still want to be in the relationship. It says that what you and your partner have is bigger than any single upsetting incident.
9. Do a “weather” check during the day
Call your partner at home or at work to see how his or her day is going. This is a great way to adjust expectations so that you’re more in sync when you connect after work. For instance, if your partner is having an awful day, it might be unreasonable to expect him or her to be enthusiastic about something good that happened to you.
10. Be proud to be seen with your partner
Happy couples are pleased to be seen together and are often in some kind of affectionate contact - hand on hand or hand on shoulder or knee or back of neck. They are not showing off but rather just saying that they belong with each other.
Happy couples have different habits than unhappy couples. A habit is a discrete behaviour that you do automatically and that takes little effort to maintain. It takes 21 days of daily repetition of a new a behaviour to become a habit. So select one of the behaviours in the list above to do for 21 days and voila, it will become a habit...and make you happier as a couple. And if you fall off the wagon, don’t despair, just apologize to your partner, ask their forgiveness and recommit yourself to getting back in the habit.
If there was one key to happiness in love and life, and possibly even success, it would be to go into each conversation you have with this commandment to yourself front and foremost in your mind, "Just Listen."
from the indiatimes network
Saturday, February 20, 2010
Men love women, while women continue finding endless reason to loathe a man. Reasons like a man’s high sex drive, abusive lingo, his dominating behaviour or chauvinist traits are often looked down upon by the fairer sex.
But what if men also start putting women in certain stereotypes and chose their mate based on these guidelines. Sounds interesting! Be it a woman's jealous behaviour, her over-the-top attitude or her gregariousness– these traits can also irk a male partner. It's a fact that men consider these attributes while choosing a potential mate.
Here are the most typical female typecasts as defined by men.
Jealous / over possessive all the time : If you thought that the best way to hold on to your man is to be over possessive and go green with envy every time he hangs around with other girls, it’s time for a reality check! Boys like to be a one-woman man, but they won’t really appreciate your jealous behaviour if it's a recurrent behavioural trait.
Here’s why : Dr. Shivani Gupte, a clinical psychologist reasons, “Jealously comes when you are over possessive about a person and in case of men, they need their space in a relationship. But if you behave like a watchdog or keep a tab on every girl around them, it is irking. Not only will such behaviour act as a turn off, but it will also show how insecure you are about your guy.”
Attitude problems : It's good to carry a distinct attitude, but if you inadvertently show too much of it in front of your man, things may turn sour. Girls often like to be known for their pompous touch-me-not attitude, but showing it all the time can make you look like an arrogant and egotistical lady, and men don’t really find that alluring.
Here’s why : Dr. Karunesh Sharma, a marriage counsellor says, “A man can stand all kinds of tantrums you throw, but when it comes to attitude problems, it’s his self-respect and ego that come to the fore, so do not expect any compromises here. Even if you’re too supercilious, it’s advised to keep aside your attitude and respect the man you’re with.”
Material Gal : ‘She wants your money’ – you’d have heard the phrase many a times and might have believed it too that most girls get into a relationship depending upon their guy’s bank balance. But men seem to have become smarter nowadays. Most guys don't believe in taking their girl out for a luxurious date, buying her expensive clothes and opulent gifts. The moment a guy realises that his girl is more interested in his money and not him; it will put him off.
Here’s why : Dr. Amita Mishra, a relationship expert opines, “Men are perceived to be the providers, but this develops at a later stage when he's married and has a family to look after. But if you think that they will fulfill all your monetary demands, paying your shopping and restaurant bills, you are mistaken. Being overtly materialistic, often dilutes the actual meaning of being in a relationships. So men are less likely to get attracted to a girl who gives too much priority to money.”
Drama queen : If you create too much drama whenever you seek attention from your man, you are in for a lot of trouble. Men are not keen to be seen with a crybaby or someone who creates a big fuss out of every small issue.
Here’s why : Dr. Shivani adds, “Behaving a tad too loud in a relationship often points out to the fact that you're seeking attention and wanting to be the topic of discussion. Reacting to situations in a dramatic way can't get the purpose solved every time because you need to portray yourself as a strong and independent woman and not an emotional dependent with teary tales.”
Too progressive : Agreed that it’s a modern world and no girl wants to be seen in an old fashioned salwar kameez or sari. But does your guy love your modernistic approach? Well, maybe not! At least when it comes to meeting his family, guys expect to have a homely woman who blends modern and traditional values.
Here’s why : Dr. Sharma asserts, “Being overtly modern can backfire sometimes, as it’s often believed that when it comes to choosing a mate, men often look up to their moms, seeking similar attributes in their wives. Though it’s not bad to be modern, but it’s equally important to maintain your moral values and be in sync with the Indian culture, which men surely appreciate.”
From the Times of India, 18th Feb'10
Tuesday, February 16, 2010
Monday, February 15, 2010
तैंतीस हज़ार करोड़ देवी देवताओं की जमात में जल्दी ही एक नाम और जुड़ने वाला है. भगवान गूगल का.
भगवान गूगल की महिमा अपरंपार है. वो सर्वज्ञानी हैं. सभी समस्याओं के बारे में जानते हैं और उनके पास समाधान भी है.
जिन मामलों में आम देवता कुछ नहीं कर सकते गूगल उनमें भी मदद कर सकते हैं.
पढ़ाई करनी हो, शादी करनी हो, दुःख प्रकट करना हो, खुशी प्रकट करनी हो, सब में गूगल महाराज की मदद ली जा सकती है.
उनके दस हाथ या दस सर नहीं हैं बल्कि लाखों हाथ और सर हैं जिन्हें वेबपेज कहा जाता है.
कुछ भी जानना हो तो गूगल देव को याद कीजिए. मात्र स्मरण भर से पुण्य मिलता है और सवाल पूछते ही जवाब मिल जाता है.
बड़े फ़ायदे हैं गूगल के तभी वो देवताओं की श्रेणी में शामिल होने ही वाले हैं. अगर नहीं मानते हैं तो याद कीजिए आखिरी बार किसी सवाल के जवाब के लिए आपने कौन सी किताब उठाई थी?
या फिर किसी दोस्त से किसी तथ्य की प्रमाणिकता के लिए आपने कब किसी अख़बार का हवाला दिया था?
कोई तथ्य प्रमाणिक न लगे तो सीधे गूगल महाराज की शरण में जाना आपको ज़रुर याद आएगा.
हां ये बात और है कि गूगल महाराज आपको संपादित सामग्री नहीं देते. वो दुनिया भर की सारी जानकारी आपको दे देते हैं. उसमें सही और ग़लत क्या है ये आपको ही तय करना है.
गूगल देव का सबसे बड़ा वरदान पत्रकारों को मिला है. उनकी भूमिका जर्नलिज़्म में इतनी बड़ी है कि कई लोग अब जर्नलिज़्म की बजाय गूगलिज़्म करते हैं और उनके लिखे ( या चुराए?) गए लेख काफ़ी पसंद भी किए जाते हैं.
हां गूगल देव के किसी दूसरे भक्त ने देवता की मदद से ये चोरी पकड़ ली तो बात और है.
गूगल की महिमा बताने वाली एक किताब है, 'व्हाट वुड गूगल डू' यानी गूगल क्या करता.
ये किताब गूगल देव की असीम लोकप्रियता और सफलता के बारे में बताते हुए सलाह देता है कि आज के युग में कुछ भी करना हो तो ये ध्यान करें कि अगर गूगल देव आपकी स्थिति में होते तो क्या करते? बस उस कार्य में सफलता आपके क़दम चूम सकती है. पुस्तक के बारे में और जानकारी के लिए गूगल पर पुस्तक का नाम टाइप कर सकते हैं.
लेकिन गूगल देव आप पर कितने मेहरबान हैं इसके भी उपाय हैं यानी देवता को क्या भेंट करना है तो देवता प्रसन्न हों ये भी जानना ज़रुरी है.
मसलन अगर आप चाहते हैं कि सर्च में आपकी सामग्री सबसे ऊपर दिखे तो उसके भी तरीके हैं जिसकी जानकारी या कंसल्टेंसी के लिए गूगल देव के पुजारी अच्छी ख़ासी दक्षिणा लेते हैं.
प्रभु को खुश करने के लिए दक्षिणा तो देनी पड़ती ही है.
वैसे इंटरनेट रुपी ब्रहांड में और भी देवता हैं जो गूगल देव से बराबरी करना चाहते हैं मसलन याहू देव, एओएल देव इत्यादि लेकिन गूगल का स्थान गणेश जी की तरह है. सबसे पहला.
इंटरनेट के ब्रहांड में सबसे पहले गूगल की पूजा होती है.
अब अक्सर जब लोगों को अपनी लोकप्रियता की चिंता होने लगती है या यह सवाल सताने लगता है कि दुनिया में लोग उन्हें जानते भी हैं या नहीं, तो वे फिर गूगल की ही शरण में जाते हैं.
सर्च में जाकर अपना नाम डालिए और गूगल बता देगा कि इंटरनेट की दुनिया में आपकी पहचान कितनी बड़ी है.
ऐसे गूगल देव को शत-शत प्रणाम, जिनके बिना जीवन मुश्किल ही नहीं असंभव सा लगने लगा है.
भगवान गूगल की महिमा अपरंपार है. वो सर्वज्ञानी हैं. सभी समस्याओं के बारे में जानते हैं और उनके पास समाधान भी है.
जिन मामलों में आम देवता कुछ नहीं कर सकते गूगल उनमें भी मदद कर सकते हैं.
पढ़ाई करनी हो, शादी करनी हो, दुःख प्रकट करना हो, खुशी प्रकट करनी हो, सब में गूगल महाराज की मदद ली जा सकती है.
उनके दस हाथ या दस सर नहीं हैं बल्कि लाखों हाथ और सर हैं जिन्हें वेबपेज कहा जाता है.
कुछ भी जानना हो तो गूगल देव को याद कीजिए. मात्र स्मरण भर से पुण्य मिलता है और सवाल पूछते ही जवाब मिल जाता है.
बड़े फ़ायदे हैं गूगल के तभी वो देवताओं की श्रेणी में शामिल होने ही वाले हैं. अगर नहीं मानते हैं तो याद कीजिए आखिरी बार किसी सवाल के जवाब के लिए आपने कौन सी किताब उठाई थी?
या फिर किसी दोस्त से किसी तथ्य की प्रमाणिकता के लिए आपने कब किसी अख़बार का हवाला दिया था?
कोई तथ्य प्रमाणिक न लगे तो सीधे गूगल महाराज की शरण में जाना आपको ज़रुर याद आएगा.
हां ये बात और है कि गूगल महाराज आपको संपादित सामग्री नहीं देते. वो दुनिया भर की सारी जानकारी आपको दे देते हैं. उसमें सही और ग़लत क्या है ये आपको ही तय करना है.
गूगल देव का सबसे बड़ा वरदान पत्रकारों को मिला है. उनकी भूमिका जर्नलिज़्म में इतनी बड़ी है कि कई लोग अब जर्नलिज़्म की बजाय गूगलिज़्म करते हैं और उनके लिखे ( या चुराए?) गए लेख काफ़ी पसंद भी किए जाते हैं.
हां गूगल देव के किसी दूसरे भक्त ने देवता की मदद से ये चोरी पकड़ ली तो बात और है.
गूगल की महिमा बताने वाली एक किताब है, 'व्हाट वुड गूगल डू' यानी गूगल क्या करता.
ये किताब गूगल देव की असीम लोकप्रियता और सफलता के बारे में बताते हुए सलाह देता है कि आज के युग में कुछ भी करना हो तो ये ध्यान करें कि अगर गूगल देव आपकी स्थिति में होते तो क्या करते? बस उस कार्य में सफलता आपके क़दम चूम सकती है. पुस्तक के बारे में और जानकारी के लिए गूगल पर पुस्तक का नाम टाइप कर सकते हैं.
लेकिन गूगल देव आप पर कितने मेहरबान हैं इसके भी उपाय हैं यानी देवता को क्या भेंट करना है तो देवता प्रसन्न हों ये भी जानना ज़रुरी है.
मसलन अगर आप चाहते हैं कि सर्च में आपकी सामग्री सबसे ऊपर दिखे तो उसके भी तरीके हैं जिसकी जानकारी या कंसल्टेंसी के लिए गूगल देव के पुजारी अच्छी ख़ासी दक्षिणा लेते हैं.
प्रभु को खुश करने के लिए दक्षिणा तो देनी पड़ती ही है.
वैसे इंटरनेट रुपी ब्रहांड में और भी देवता हैं जो गूगल देव से बराबरी करना चाहते हैं मसलन याहू देव, एओएल देव इत्यादि लेकिन गूगल का स्थान गणेश जी की तरह है. सबसे पहला.
इंटरनेट के ब्रहांड में सबसे पहले गूगल की पूजा होती है.
अब अक्सर जब लोगों को अपनी लोकप्रियता की चिंता होने लगती है या यह सवाल सताने लगता है कि दुनिया में लोग उन्हें जानते भी हैं या नहीं, तो वे फिर गूगल की ही शरण में जाते हैं.
सर्च में जाकर अपना नाम डालिए और गूगल बता देगा कि इंटरनेट की दुनिया में आपकी पहचान कितनी बड़ी है.
ऐसे गूगल देव को शत-शत प्रणाम, जिनके बिना जीवन मुश्किल ही नहीं असंभव सा लगने लगा है.
सुशील झा
Sunday, February 14, 2010
हिंदुस्तान का तो ठीक है जानिये हिंदुस्तान के बाहर अपने ओलंपिक खिलाडियों की बदहाली का आलम, सरकार अपने देश में रह रहे अरबों नागरिकों का ख्याल तो रख नहीं सकती दूसरे देश में खेलने जा रहे खिलाडियों के लिए कुछ आशा करना बेमानी बात होगी.
कनाडा के वैंकूवर में शुरु विंटर ओलंपिक की पदक तालिका में भारत कहां पर होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके खिलाड़ियों के पास न पहनने को यूनीफ़ॉर्म थे और न ही उन्हें पर्याप्त धन मुहैया कराया गया.
कनाडा के वैंकूवर में शुरु विंटर ओलंपिक की पदक तालिका में भारत कहां पर होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके खिलाड़ियों के पास न पहनने को यूनीफ़ॉर्म थे और न ही उन्हें पर्याप्त धन मुहैया कराया गया.
कनाडा की स्थानीय मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया जिसके बाद वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोग मदद के लिए आगे आए.
खेल से जुड़े सामान बेचने वाले एक दुकानदार ने तीन सदस्यीय भारतीय दल को ट्रैक सूट मुफ़्त में दे दिया ताकि वे उदघाटन समारोह में शामिल हो सकें.
दुकानदार ने कहा कि अब वे भारतीय ऱाष्ट्रीय ध्वज तैयार कर रहे हैं ताकि खिलाड़ियों के यूनीफ़ॉर्म में उसे लगाया जा सके.
एक स्थानीय पंजाबी रेडिये स्टेशन ने ये ख़बर मिलते ही भारतीय समुदाय के लोगों से आर्थिक मदद के लिए आगे आने की अपील की.
शर्मनाक
भारतीय दल में एक लूगर (बर्फ़ पर रेसिंग करने वाले खिलाड़ी) और दो स्कीइंग खिलाड़ी हैं.
लूगर शिवा केशवन का ल्यूज (जिसके सहारे रेस होती है) भी भारत में वकीलों ने उपहार स्वरूप दिया था
पाँच वकीलों ने मिल कर साढ़े चार लाख रूपए केशवन को दिए जिससे उन्होंने नया ल्यूज ख़रीदा. नवंबर तक वह अपने पुराने ल्यूज़ से अभ्यास कर रहे थे जिसमें कई जगह टेप लगे थे और स्क्रू लगाकर टाइट रखा गया था लेकिन वह टूट गया.
मदद के लिए आगे आए दुकानदार टीजे जोहाल ने स्थानीय मीडिया सीबीसी को बताया कि जब उन्होंने सुना कि भारतीय दल के पास उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए यूनीफ़ॉर्म नहीं हैं, तो वह दंग रह गए.
उनका कहना था, "मेरी पहली प्रतिक्रिया थी कि कोई मज़ाक कर रहा है. वे भारत से हैं जो कपड़ों का देश है और उनके पास कपड़े नहीं हैं? लेकिन तीसरी दुनिया के देशों की यही सच्चाई है."
रेडियो स्टेशन आरजे 1200 की मालिक सुषमा दत्त ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने रेडिये के ज़रिए अपील करके लोगों से आठ हज़ार कनाडाई डॉलर इकट्ठे किए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान शिवा केशवन ने इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "दुनिया के दूसरे कोने में अपने समुदाय के लोगों से इस तरह की मदद से मुझे गर्व महसूस हो रहा है."
केशवन ने बताया कि वह चौथी बार विंटर ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. वो कहते हैं कि एक दशक तक खेलने के बाद पहली बार भारत सरकार ने पिछले साल उन्हें 20 हज़ार डॉलर की राशि उपलब्ध कराई थी.
भारतीय सरकार को शर्म आनी चाहिए की कम से कम देश की इज्ज़त का देश के बहार तो कोई रखवाला नियुक्त करे, ये पहली बार नहीं है की ऐसा कुछ हुआ हो, ऐसे वाकये होते रहे हैं और होते रहेंगे जब तक की कोई इन बातों की सुध नहीं लेता.
बी बी सी की हिंदी सेवा से प्रेरित !
Subscribe to:
Posts (Atom)